नई दिल्ली. परेशानियां और समस्याएं तो हर व्यक्ति के जीवन में आती हैं लेकिन कुछ उसमें संभल जाते हैं और कुछ की हिम्मत टूट जाती है. लोग नकारामक सोच से प्रभावित रहते हैं, हसना चाहकर भी हंस नहीं पाते हैं.
एकाकी जीवन और आगे बढ़ने की दौड़ में हमारी जीवनचर्या कुछ ऐसी हो गई है कि हमें दोस्तों और परिवार का साथ नहीं मिल पाता है. हम उनके साथ अपने सुख-दुख नहीं बांट पाते हैं. इस कारण डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.
इस डिप्रेशन क्या सिर्फ मानसिक बीमारी है या फिर इसका ज्योतिष से भी कोई संबंध है. कैसे हथेली पर कौन-से लक्षण हैं, जिनसे डिप्रेशन का पता चलता है. वहीं, डिप्रेशन के समय किन उपायों को अपनाया जा सकता है. आज आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा जी डिप्रेशन का ज्योतिषिय विश्लेषण करेंगे इंडिया न्यूज के खास शो ‘गुरु पर्व’ पर. पूरा शो वीडियो में देखें.