नई दिल्ली. आर्थराइटिस यानि की गठिया, बुजुर्गों में होने वाली बड़ी ही आम बीमारी है. पर आज के समय में अनियमित खान-पान और व्यायाम की कमी के चलते युवाओं में भी इस परेशानी के लक्षण दिख रहे हैं.
यही नहीं बच्चों पर भी इसकी छाप दिख रही है. एक बार अगर आप आर्थराइटिस के चक्कर में आ गए तो फिर इसका निदान नामुमकिन है. संयमित खान-पान और व्यायाम करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है.
आखिर क्या है आर्थराइटिस के लक्षण और किन ग्रहों के कारण ये रोग होता है. जिन लोगों को ये रोग होता है उनमें क्या लक्षण होते हैं और इस रोग को समाप्त करने के लिए क्या करें ये सब बताएंगे इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ. वीडियो में देखें पूरा शो-