नई दिल्ली. शादी की खुशी किसे नहीं होती. एक व्यक्ति ही नहीं पूरा परिवार इसमें शामिल होता है. अगर जीवन के इस बढ़े बदलाव के बाद कोई समस्या आ जाए तो व्यक्ति को बहुत ठेस पहुंचती है.
ऐसे में जब भी किसी से रिश्ता जोड़ें तो बेहद सावधानी बरतें. दरअसल, कमजोर विवाह कमजोर समाज को जन्म देता है. जो रिश्ते बनें वो अच्छे बनें. ज्योतिष बहुत बड़ा विज्ञान है और इसका सही प्रयोग किया जाए तो विवाह में समस्याओं से बचा जा सकता है.
हाथों में विवाह की रेखा से भी आने वाली समस्याओं का पता चल सकता है और उनके निदान के लिए उपाय किए जा सकते हैं. वहीं, कुंडली मिलान की भी इसमें बढ़ी भूमिका होती है.
विवाह में क्यों आती हैं परेशानियां, इनसे कैसे निपटा जा सकता है और विवाह से पहले कुंडली किस तरह मिलाएं, इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्ह इस बारे में बता रहे हैं. वीडिया में देखें पूरा शो-