नई दिल्ली. दिवाली आने वाली है. इस त्यौहार पर लक्ष्मी जी की पूजा करने की मान्यता है. लक्ष्मी धन की देवी हैं, ये सभी जानते हैं लेकिन इस देवी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों से अनजान हैं. यहां तक कि इस देवी की कृपा कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसका भी सही तरीका नहीं जानते हैं.
लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा करते हैं लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है, इसके बारे में सभी नहीं जानते. इसी तरह उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन क्यों है. इस पक्षी को तो मूर्ख माना जाता है फिर भी लक्ष्मी जी के वाहन होने का दर्जा कैसे प्राप्त हो गया है?
ऐसे ही कई सवालों के जवाब और लक्ष्मी जी के रूठने के कारण व उनकी कृपा प्राप्त करने के उपायों के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो गुरु पर्व आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ. वीडियो में देखें पूरा शो.