नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं किस्मत तो आपकी टिप्स पर रहती है, अपने देखा ही नहीं, पर आज देखेंगे. सबसे पहले पहले अंगुलियों के लक्षण की बात करेंगे इसके पश्चात अंगुलियों के टिप्स बात होगी. हम सब खूब देखते हैं की शंख है, चक्र हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि जिस व्यक्ति की जितनी सीधी व कोमल अंगुलियों होगी वो उतना ही भाग्यशाली होगा. अधिक झुर्रियों वाली अंगुलियाँ कमजोरी की निशानी है. यदि गांठों पर अंगुलियों की त्वचा रंग काला होता है तो यह संघर्ष की निशानी है. पतली, छोटी व सुंदर अंगुलियों वाले लोग बुद्धि के धनी होते हैं. अत्यधिक मोटी अंगुलियाँ अमीरी के उपरांत गरीबी की निशानी है. कमजोर अंगुलियाँ या पतली अंगुलियाँ कमजोर प्राण-शक्ति को दिखाती हैं तथा यह सौभाग्य की निशानी नहीं है.
टेढ़ी-मेढ़ी अंगुलियाँ कमजोर भाग्य तथा दरिद्रता की निशानी है. अंगुलियों के पीछे बहुत बात भी अच्छी निशानी नहीं है. यदि अंगुलियाँ छोटी हैं, मोती तथा आपस में जुड़ती नहीं है तो यह निर्धनता की निशानी है. ऐसा व्यक्ति धोखा बहुत खाता है. ऐसे व्यक्ति को व्यापार करने में बहुत सावधान रहना चाहिये.
अंगुलियों में कैसे छिपा है आपका किस्मत? वीडियो में देखें पूरा शो