नई दिल्ली. हनुमान जी के बारे में जाने कई अनछुए प्रसंग. वाल्मिकी रामायण के उत्तर कांड में भगवान श्री राम ने स्वयं अगस्त मुनि से कहा कि बजरंग बली के पराक्रम से उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है. इसलिए ही संकटमोचन के उन कार्यों को जानना जरुरी हो जाता है जो किसी और के बस की बात नहीं है.
कैसे बने आपके बच्चे भी हनुमान जी की तरह पराक्रमी और आपके बच्चों को कैसे मिलेगी हनुमान जी की शक्ति? कौन थे हनुमान? हनुमान जी एक साधारण वानर थे या किसी भगवान का अवतार थे? आखिर हनुमान जी में पूरा संजीवनी पहाड़ उठा लेने की ताकत कहां से आई? क्या है केसरीनंदन के सीना चीरने के पीछे का सच? कैसा रहेगा आपका आज का दिन? वीडियो में देखें पूरा शो