नई दिल्ली. भगवान कृष्ण को ज्यादातर लोग राधा जी के प्रेमी के रूप में जानते हैं, लेकिन कृष्ण को विराट रूप के बारे में कम ही लोग जानते हैं. कृष्ण की नियत हमेशा धर्म को स्थापित करने की रही है.
महाभारत के युद्ध में जयद्रथ वध हमेशा से लोगों के लिए एक रहस्य रहा है. जयद्रथ सिंधु प्रदेश का राजा और वृद्धक्षत्र का पुत्र था. जयद्रथ का विवाह दुर्योधन की बहन दुशाला से हुआ था. जयद्रथ को अपने पिता से एक विशेष वरदान प्राप्त था. इस वरदान के अनुसार जयद्रथ का वध कोई सामान्य इंसान नहीं कर सकता था. अर्जुन ने अभिमन्यु वध के बाद जयद्रथ वध की प्रतिज्ञा ली थी.
साथ ही जयद्रथ के पिता ने कहा था कि जो भी जयद्रथ को मारेगा और उसका सिर जमीन पर गिरेगा तो उसके हजार टुकड़े हो जाएंगे और जिसके कारण जयद्रथ का सिर जमीन पर गिरेगा उसके सिर में उसी समय एक विस्फोट होगा तथा उसका अंत हो जाएगा. महाभारत के और अनसुने रहस्य जानने के लिए अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ इंडिया न्यूज का खास शो गुरु पर्व.