नई दिल्ली. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में 18 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. बहन अपने भाई की कलाई पर प्यार से राखी बांधेगी, माथे पर चंदन लगाएगी और आरती उतारेगी, क्योंकि रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक है. इस भाई-बहन का त्यौहार भी कहा जाता है.
राशि के अनुसार किस रंग की राखी अपने भाइयों बांधें? वो कौन सा मंत्र है जिसे राखी बांधते समय बहनों को जप करना है? राखी कब बांधे? कब से और क्यों शुरू हुई राखी बांधने की प्रथा? ये सब आपको बताएंगे आज के इस खास शो गुरु पर्व में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज पर. वीडियो में देखें पूरा शो