शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या है अंतर?

लिंग का अर्थ है प्रतीक. शिव के ज्योति रुप में प्रकट होने और सृष्टि के निर्माण का प्रतीक. ज्योतिर्लिंग स्वयंभू होते हैं जबकि शिवलिंग मानव द्वारा स्थापित है.

Advertisement
शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या है अंतर?

Admin

  • August 16, 2016 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली. शिव पुराण की एक कथा के अनुसार एक बार विष्णु जी और ब्रह्मा जी में विवाद हुआ. इससे एक महान ज्योति स्तंभ प्रकट हुआ. इसी को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. दूसरी तरफ लिंग का अर्थ है प्रतीक. शिव के ज्योति रुप में प्रकट होने और सृष्टि के निर्माण का प्रतीक. ज्योतिर्लिंग स्वयंभू होते हैं जबकि शिवलिंग मानव द्वारा स्थापित है. 
 
ज्योतिर्लिंग कहां कहां हैं और ज्योतिर्लिंग तथा शिवलिंग के बीच का अंतर बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा, इंडिया न्यूज के शो गुरु पर्व में. वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो. 

Tags

Advertisement