नई दिल्ली. आज भी ज्योतिष कई लोगों के लिए रहस्य है, क्योंकि इंसान की आदत ही है कि वह आज से ज्यादा कल की फिक्र करता है. वह हमेशा अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है.
ज्योतिष की बात करें तो वेदों के मुताबिक यह एक विज्ञान है. ग्रहों की वैज्ञानिक गणना ही ज्योतिष है. जो पिण्ड है, वही ज्योतिष है. प्रमुख ज्योतिषाचार्यों की बात करें तो इनमें गुरु वशिष्ठ, वेद व्यास, वरूचि वराहमिहिर, कालिदास, पाराशर, भृगु, भास्कराचार्य और आर्यभट्ट का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.
आज इंडिया न्यूज के इस खास शो में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आपको बताएंगे की आखिर ज्योतिष क्या है. नाड़ी ज्योतिष क्या है. आपकी हथेली पर कहां होती है भाग्य रेखा.