Advertisement

गुरु पर्व: नागों के वे रहस्य जिनसे आप अबतक थे अनजान

बचपन से ही हम और आप सापों की पूजा देखते आ रहे हैं. खासकर सावन की नागपंचमी के दिन तो लगभग सभी इलाकों में नाग की पूजा आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर इन सांपों का रहस्य क्या है? सापों का आपके सौभाग्य से क्या संबंध है? नागपंचमी के दिन क्यों नाग की पूजा होती है?

Advertisement
  • July 2, 2016 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बचपन से ही हम और आप सापों की पूजा देखते आ रहे हैं. खासकर सावन की नागपंचमी के दिन तो लगभग सभी इलाकों में नाग की पूजा आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर इन सांपों का रहस्य क्या है? सापों का आपके सौभाग्य से क्या संबंध है? नागपंचमी के दिन क्यों नाग की पूजा होती है?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जब से धरती पर मनुष्य की उत्पति हुई है, उसी समय से सांप मनुष्य के ल‌िए रहस्य और डर का व‌िषय रहा है, इसल‌िए सांपों की पूजा की परंपरा भी प्राचीन काल से चली आ रही है. ऋष‌ि मुन‌ियों ने सांपों पर काफी शोध भी क‌िए हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आज सापों और नागों से जुड़े सारे भ्रम और सवालों का जवाब इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में देंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा.

Tags

Advertisement