नई दिल्ली. बचपन से ही हम और आप सापों की पूजा देखते आ रहे हैं. खासकर सावन की नागपंचमी के दिन तो लगभग सभी इलाकों में नाग की पूजा आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर इन सांपों का रहस्य क्या है? सापों का आपके सौभाग्य से क्या संबंध है? नागपंचमी के दिन क्यों नाग की पूजा होती है?
जब से धरती पर मनुष्य की उत्पति हुई है, उसी समय से सांप मनुष्य के लिए रहस्य और डर का विषय रहा है, इसलिए सांपों की पूजा की परंपरा भी प्राचीन काल से चली आ रही है. ऋषि मुनियों ने सांपों पर काफी शोध भी किए हैं.
आज सापों और नागों से जुड़े सारे भ्रम और सवालों का जवाब इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में देंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा.