नई दिल्ली. हर पूजा-पाठ अथवा मांगलिक कार्यों में नारियल की उपस्थिति रहती है. भारतीय संस्कृति में यह बहुत शुभ, पवित्र और कल्याणकारी माना जाता गया है. देवताओं के नैवेद्य में हवन यज्ञ में नारियल का उपयोग होता है.
भेंट, उपहार, मंगल कलश आदि में नारियल की उपस्थिति सबसे महत्वपूर्ण मानी गई है. हर पूजा में नारियल शुभ और कल्याणकारी क्यों है बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुरु पर्व में. वीडियो में देखे पूरा शो