Advertisement
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: तमाम रोगों का ईलाज आपके आंंगन के फूलों से

गुरु पर्व: तमाम रोगों का ईलाज आपके आंंगन के फूलों से

फूलों के बारें में तो आप जानते ही हैं कि फूलों खूशबू होती है, फूल देवताओं पर चढ़ाया जाता है, फलां फूल फलां भगवान को बेहद प्रिय है, लेकिन फूले के बार में आज हम आपक वह जानकारी देंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

Advertisement
  • June 17, 2016 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. फूलों के बारें में तो आप जानते ही हैं कि फूलों खूशबू होती है, फूल देवताओं पर चढ़ाया जाता है, फलां फूल फलां भगवान को बेहद प्रिय है, लेकिन फूले के बार में आज हम आपक वह जानकारी देंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. फूलों के साथ-साथ आपके आसपास कुछ वनस्पतियां भी होती हैं जो आपकी परेशानियों को दूर कर सकती है. सबसे पहले चंपा के फूल की बात करें तो यह फूल आसपास के वातावरण को शुद्ध रखता है.
 
हिन्दू धर्मग्रंधों के मुताबिक स्वर्ण चंपा का फूल कामदेव के पांच फूलों में से एक है. यह पीले रंग का होता है. स्वर्ण चंपा सौभाग्य का भी प्रतीक है. चंपा के फूल के तेल से शरीर की गर्मी दूर होती है. साथ ही इसके तेल से सिरदर्द, आंख, नाक, गुर्दा और कान की बीमारी दूर होती है. फूलों और वनस्पतियों के और फायदे जानने के लिए अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ देखिए इंडिया न्यूज का खास शो गुरु पर्व.
IPL 2018: संजू सैमसन के मुरीद हुए शशि थरुर, टीम इंडिया में चयन ना होने पर भी उठाए सवाल

Tags

Advertisement