गुरु पर्व: हस्त रेखाओं से अपने भविष्य के बारे में जानिए

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी विद्याएं बताई गई हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान को देखा जा सकता है. इन्हीं विद्याओं में से एक है हस्तरेखा. हाथों की रेखाओं में हमारा भविष्य छुपा होता है और हथेली का अध्ययन करने पर किसी भी व्यक्ति के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement
गुरु पर्व: हस्त रेखाओं से अपने भविष्य के बारे में जानिए

Admin

  • March 3, 2016 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी विद्याएं बताई गई हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान को देखा जा सकता है. इन्हीं विद्याओं में से एक है हस्तरेखा. हाथों की रेखाओं में हमारा भविष्य छुपा होता है और हथेली का अध्ययन करने पर किसी भी व्यक्ति के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
 
हस्तरेखा से भविष्य देखने के लिए सबसे पहले अंगुलियों, अंगूठे और हथेली की बनावट देखनी चाहिए. फिर बायां हाथ देखें, इसके बाद दायां हाथ। अब दोनों हाथों की रेखाओं और बनावट में अंतर समझें. अब हाथों की हर भाग हथेली, करपृष्ठ, नाखुन, त्वचा, रंग, अंगुलियां, अंगूठा तथा कलाई आदि का परीक्षण करें. अंगूठा देखें इसके बाद अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज को शो गुडलक गुरु में बताएंगे किस प्रकार इन रेखाओं से भविष्य का पता लग सकता है
वीडियो में देखे पूरा शो

Tags

Advertisement