नई दिल्ली. भारतीय परंपरा में यज्ञ का बहुत महत्व है. यह बहुत प्राचीन परंपरा है. भारतीय संस्कृति और परंपरा में यज्ञ आवश्यक है. कहा जाता है कि यज्ञ करे बिना इंसान धर्म के पथ पर नहीं चल सकता. दस महत्वपूर्ण नियम में यज्ञ भी शामिल है.
कहा जाता है कि यज्ञ करने से आप न सिर्फ भगवान की अराधना करते हो बल्कि यज्ञ से पर्यावरण भी बेहतर होता है. लेकिन इन सबके अलावा भी कई और फायदे हैं यज्ञ करने के. बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुडलक गुरु में. देखें वीडियो