नई दिल्ली. नक्षत्र का सिद्धांत भारतीय वैदिक ज्योतिष में पाया जाता है. यह पद्धति संसार की अन्य प्रचलित ज्योतिष पद्धतियों से अधिक सटीक व अचूक मानी जाती है.
चन्द्रमा का एक राशिचक्र 27 नक्षत्रों में विभाजित है, इसलिए अपनी कक्षा में चलते हुए चन्द्रमा को प्रत्येक नक्षत्र में से गुजरना होता है. इसके प्रभाव क्या प्रभाव है मनुष्य के जिंदगी में बताएंगे इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा.
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो