क्या है बृहस्पति और राहु का कनेक्शन

बृहस्पति और राहु जब साथ होते हैं या फिर एक दूसरे को किन्ही भी भावो में बैठ कर देखते हो, तो गुरू चाण्डाल योग निर्माण होता है. चाण्डाल का अर्थ निम्नतर जाति है.

Advertisement
क्या है बृहस्पति और राहु का कनेक्शन

Admin

  • January 21, 2016 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बृहस्पति और राहु जब साथ होते हैं या फिर एक दूसरे को किन्ही भी भावो में बैठ कर देखते हो, तो गुरू चाण्डाल योग निर्माण होता है. चाण्डाल का अर्थ निम्नतर जाति है. कहा गया कि चाण्डाल की छाया भी ब्राह्मण को या गुरू को अशुद्ध कर देती है.
 
इससे यह आशय है कि अगर बृहस्पति और राहु एक साथ किसी व्यक्ति के कुंडली में प्रवेश करते है तो वह व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन इससे भी बचने के कई उपाए बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज खास शो गुडलक गुरु में.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement