ब राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शक की नजर से देख रहे हैं। उन्हें इस बात का संदेह है कि पार्टी के कुछ लोग बीजेपी की विचार धारा पर काम कर रहे है। अब बताओं ऐसे समय में अपनों पर कैसे ना हो शक !
PM मोदी के सूरत दौरे में एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब एक लड़के ने कांपते हुए ऐतिहासिक तस्वीर PM मोदी को सौंपी। यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो किसकी थी तस्वीर जिसे पीएम मोदी ने देखा और देखते ही रह गये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। वे दोपहर 2 बजे सूरत पहुंचे और यहां से केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा के लिए रवाना हुए।
शादी के मिले न्योता ने राजकोट के रियाज भाई गाला को कंगला बना दिया। ये स्कैम मार्किट में नया आया है, जल्द ही जानें नहीं तो कोई अपना ही निकलेगा धोकेबाज।
राजकोट के पायल मैटरनिटी होम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल के बंद कमरे में महिला डॉक्टर महिला मरीजों की जांच कर रही हैं। इस वीडियो को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस भी देनी पड़ती थी.
गुजरात कांग्रेस के नेता फैसल पटेल ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह दर्द और पीड़ा के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ रहे है।
गुजरात के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से करीब 34 किलोमीटर दूर था।
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को सलाह दी है कि उसे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ दायर मामले पर विचार करना चाहिए. इससे पहले 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ गुजरात के जामनगर में दर्ज एफआईआर में किसी भी कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.
गुजरात के पाटन जिला स्थित एक झील में बड़ा हादसा हो गया है जहां एक बच्चे को बचाने गये 5 लोगों की डूबकर मौत हो गई.
गुजरात के बनासकांठा में थराद नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां थराद के खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डंपर पलट गया। इस हादसे की चपेट में सड़क किनारे मजदूरी कर रही तीन महिलाएं और एक बच्चा आ गया।