वजन घटाने वाले इंजेक्शन को भारत में मिली मंजूरी, जानिए लेने के फायदे-नुकसान

नई दिल्ली। भारत सरकार ने हाल ही में वजन घटाने वाले इंजेक्शन को मंजूरी दी है। इस इंजेक्शन को लेकर दावा किया जा रहा कि यह मोटापा घटाने के में कारगर बैरियाट्रिक सर्जरी का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। माउंजारो नाम के इस इंजेक्शन को अमेरिकी कंपनी इलाय लिली ने बनाया है। इसमें टिर्जेपेटाइड […]

Advertisement
वजन घटाने वाले इंजेक्शन को भारत में मिली मंजूरी, जानिए लेने के फायदे-नुकसान

Pooja Thakur

  • July 31, 2024 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। भारत सरकार ने हाल ही में वजन घटाने वाले इंजेक्शन को मंजूरी दी है। इस इंजेक्शन को लेकर दावा किया जा रहा कि यह मोटापा घटाने के में कारगर बैरियाट्रिक सर्जरी का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। माउंजारो नाम के इस इंजेक्शन को अमेरिकी कंपनी इलाय लिली ने बनाया है। इसमें टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) नाम के दवा का इस्तेमाल हुआ है।

कौन लोग कर सकते हैं इस्तेमाल

टिर्जेपेटाइड दवा का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में किया जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इंजेक्शन 72 हफ्तों के अंदर मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है। यह इंजेक्शन कोई भी व्यक्ति ले सकता है। हालांकि पेशेंट के हेल्थ को देखकर डोज कम या ज्यादा हो सकता है। जो लोग मोटापा कम करने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी कराते हैं तो उनलोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है।

कितना आयेगा खर्च

भारत में इस इंजेक्शन की कीमत 1500 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है। इसे हर 5 दिन में लेना पड़ेगा। इस तरह से हर महीने इसपर 9 हजार और साल में 1 लाख 8 हजार रुपए खर्च होंगे। बेरियाट्रिक सर्जरी पर 3-4 लाख रुपये का खर्च होता है। साथ ही इसके बाद दवाएं लेनी पड़ती है। भारत में दिसंबर 2024 तक यह उपलब्ध होगी। इस इंजेक्शन की खासियत यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।

 

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल, 3-0 सीरीज पर किया कब्जा

Advertisement