Advertisement

Uttarakhand Metro Rail Project: उत्तराखंड के लिए आई अच्छी खबर! देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश को मिलाएगी मेट्रो

नई दिल्ली। नए साल की दमदार शुरूआत के साथ ही उत्तराखंड के लोगों के लिए 2024 की पहली अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मेट्रो प्रोजेक्ट (Uttarakhand Metro Rail Project) पर काम शुरू होने वाला है। जिसके लिए जल्द ही सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। इस रेल परियोजना का विस्तार हरिद्वार और […]

Advertisement
Uttarakhand Metro Rail Project: उत्तराखंड के लिए आई अच्छी खबर! देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश को मिलाएगी मेट्रो
  • January 4, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। नए साल की दमदार शुरूआत के साथ ही उत्तराखंड के लोगों के लिए 2024 की पहली अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड मेट्रो प्रोजेक्ट (Uttarakhand Metro Rail Project) पर काम शुरू होने वाला है। जिसके लिए जल्द ही सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। इस रेल परियोजना का विस्तार हरिद्वार और ऋषिकेश तक होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, यहां उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों के बीच इंटर-सिटी कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

पीआरटी कॉरिडोर को किया जाएगा स्थापित

दरअसल, इसके पहले फेज में ड्रोन टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स कंपनी आईजी ड्रोन को देहरादून शहर के अंदर प्रस्तावित पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर(PRT) के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टोपोग्राफिकल सर्वे करने का ठेका दिया गया(Uttarakhand Metro Rail Project) है। पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर से रेलवे स्टेशन, क्लेमेंट टाउन से बल्लीवाला और गांधी पार्क से IT पार्क तक स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

ये भी पढ़ें- अब नए साल में बिना रोक टोक दिल्ली में चला सकते हैं Diesel Car, इन बातों का रखें ध्यान

दो मेट्रो लाइन प्रस्तावित

उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचना और भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पीआरओ गोपाल शर्मा का कहना है कि PRT देहरादून में प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के लिए फीडर लाइन के रूप में (Uttarakhand Metro Rail Project)काम करेगा। जिसमें दो मेट्रो लाइन- आईएसबीटी से गांधी पार्क और एफआरआई से रायपुर शामिल हैं। जिन्हें पहले चरण में प्रस्तावित किया गया है। पीआरओ गोपाल शर्मा ने आगे बताया कि मेट्रो के प्रस्ताव को फरवरी 2022 में राज्य कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी। तभी से केंद्र सरकार के स्तर पर डिस्कशन का इंतजार किया जा रहा था।

उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचन और भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जारी ‘स्वीकृति पत्र’ के अनुसार, कंपनी को शुरुआत ती तारीख से दो महीने के अंदर सर्वेक्षण कार्य को पूरा करना है।

Advertisement