Snowfall In Auli: सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी! औली में बर्फबारी के बाद दिखा खुशनुमा माहौल

नई दिल्ली। इन सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड से सैलानियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। दरअसल, बुधवार की देर शाम स्की रिजॉर्ट औली में बर्फबारी(Snowfall In Auli) देखने को मिली। जिसके बाद यहां का मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है। दरअसल, पर्यटकों को काफी वक्त से बर्फबारी का इंतेजार था, […]

Advertisement
Snowfall In Auli: सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी! औली में बर्फबारी के बाद दिखा खुशनुमा माहौल

Sachin Kumar

  • January 19, 2024 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। इन सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड से सैलानियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। दरअसल, बुधवार की देर शाम स्की रिजॉर्ट औली में बर्फबारी(Snowfall In Auli) देखने को मिली। जिसके बाद यहां का मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है। दरअसल, पर्यटकों को काफी वक्त से बर्फबारी का इंतेजार था, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। इस बर्फबारी से औली के होटल मालिक और पर्यटकों में खुशी की लहर आ गई है।

खुशनुमा हो गया औली का मौसम

इस समय औली, बर्फ की किसी चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। औली को बर्फ का इंतजार पिछले महीने से ही था। यहां बर्फबारी का होना किसी सौगात से कम नहीं है। हालांकि, ये बर्फबारी(Snowfall In Auli) काफी हुई है। लेकिन पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की कमी के चलते जो धुंध और धुंएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था, वहीं अब बर्फबारी के बाद आसमान बिल्कुल साफ हो चुका है। इस समय औली की बर्फीली वादियां फिल से सफेद हो चुकी हैं। धीरे-धीरे पर्यटकों का भी आगमन होता दिखाई दे रहा है। सुबह से ही चीयर लिफ्ट में पर्यटक आने शुरू हो गए।

औली के अलावा इन स्थानों पर हुई बर्फबारी

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की रात को औली में कुछ घंटे में 1-2 मिमी बर्फबारी(Snowfall In Auli) हुई है। इसके अलावा औली से करीब 16 किलोमीटर पहले जोशीमठ में एक मिमी बारिश हुई। बीते बुधवार को औली के अलावा, गढ़वाल में बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और कुमाऊं में पिथौरा-गढ़ जैसे स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिली है। इसके कारण यहां ठंड भी काफी बढ़ गई है।

कारोबारी और पर्यटकों में आई खुशी की लहर

बर्फबारी होने के बाद अब ये उम्मीद लगाई की जा रही है कि पर्यटन व्यवसाय एक बार फिर से चल निकलेगा, क्योंकि बर्फ के बिना यहां का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया था। लेकिन अब पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही फिर से यहां बर्फबारी(Snowfall In Auli) देखने को मिलेगी।

गोरखपुर के इस चिड़ियाघर में नाम में ‘राम’ होने पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

 

Advertisement