• होम
  • Good News
  • बाप-बेटी की जोड़ी का कमाल, शादी का बनाया अनोखा कार्ड,पानी में डालते ही उग जाएंगे तुलसी के पौधे

बाप-बेटी की जोड़ी का कमाल, शादी का बनाया अनोखा कार्ड,पानी में डालते ही उग जाएंगे तुलसी के पौधे

रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ये देखने में खूबसूरत और स्टाइलिश होने के साथ ही इको-फ्रेंडली भी है

Tulsi
inkhbar News
  • November 20, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दें एक रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का कार्ड कुछ इस तरह से बनाया है कि यह दिखने में खूबसूरत और स्टाइलिश होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

इको फ्रेंडली कार्ड

इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि ये कार्ड इको फ्रेंडली है.यदि इसे कुछ देर तक पानी में रखा जाए तो तुलसी के पौधे उगने लगते हैं. इस अनोखे निमंत्रण कार्ड को सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक रजनीश दुबे और उनकी बेटी शुभाषिनी दुबे ने तैयार किया है. रजनीश दुबे के मुताबिक, यह शादी का कार्ड न सिर्फ आकर्षक और स्टाइलिश है बल्कि इको-फ्रेंडली भी है. पिछले 37 वर्षों से जैविक खेती के क्षेत्र में काम कर रहे रजनीश दुबे कहते हैं कि वह 6 महीने पहले सरकारी सेवा से रिटायर हुए है.

तुलसी के पौधे

उनकी बेटी शुभासनी अभी भी कृषि क्षेत्र में शोध कर रही हैं. देशभर में बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा के चलते उनके मन में यह कार्ड बनाने का विचार आया. इसके बाद उन्होंने सैंपल के तौर पर एक कार्ड तैयार किया. अब हमने लोगों की जरूरत के अनुसार कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि हैंडमेड पेपर और वेजिटेबल इंक से बने कार्ड को बनाने की लागत केवल 60 रुपये है. इस कार्ड को 12 घंटे तक पानी में रखा जाए तो इसमें तुलसी के छोटे-छोटे पौधे उगने लगते हैं.

पर्यावरण संरक्षण

 

तुलसी के अलावा कई तरह के फूल और पौधों इस कार्ड से उग सकते है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी में परिवार और रिश्तेदारों के लिए इस कार्ड से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं हो सकता. उनकी बेटी शुभाशिनी का कहना है कि अगर शादी की खुशी के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हो तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.

ये भी पढ़े: करहल जीतने के लिए अखिलेश के समर्थकों ने दलित युवती के साथ किया बलात्कार, हत्या करके नंगा शव नदी में फेंका