नई दिल्ली। अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस अवसर को देशभर में त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। वहीं इस समारोह से पहले गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खं प्राण उद्यान (Gorakhpur Zoo) की तरफ से एक नई पहल देखने को मिली है। दरअसल, चिड़ियाघर की तरफ से यह फैसला किया गया है कि जिन लोगों के नाम में ‘राम’ आता होगा, उन्हें चिड़ियाघर आने पर टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ 22 जनवरी के दिन ही उपलब्ध है।
दरअसल, चिड़ियाघर(Gorakhpur Zoo) के निदेशक मनोज कुमार शुक्ला ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। जानकारी के अनुसार, वैसे तो सोमवार को चिड़ियाघर(Gorakhpur Zoo) में साप्ताहिक अवकाश होता है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए, 22 जनवरी (सोमवार) के दिन भी चिड़ियागर खुला रहेगा। साथ ही प्राणि उद्यान के एंट्रेंस प्लाज़ा स्थित ODOP हॉल के सामने कार्यक्रम हॉल में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम हॉल तक आम लोगों को एंट्री मिलेगी।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कई सारे अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है। आज गुरूवार को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास का कार्यक्रम होना है। प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी दिन कई लोगों के इस समारोह में शामिल होने कि उम्मीद है। साथ ही इसके लिए देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
किसान ने यूट्यूब से आइडिया लेकर गांव में उगा दिया विदेशी फल, अब कर रहा लाखों की कमाई
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…