नई दिल्ली : फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने एक साथ इतने हजार वड़ा पाव डिलीवर किए हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह कारनामा फिल्म सिंघम अगेन की टीम के साथ मिलकर किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने फिल्म सिंघम अगेन की टीम के साथ मिलकर एक साथ 11000 वड़ा पाव के ऑर्डर डिलीवर किए हैं। ऐसा करके स्विगी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
आपको बता दें, स्विगी और फिल्म सिंघम अगेन की टीम ने इतने वड़ा पाव रॉबिन हुड आर्मी को दिए जो एक एनजीओ है और भूख के खिलाफ लड़ती है। रॉबिन हुड आर्मी ने ये सारे वड़ा पाव मुंबई के उन लोगों तक पहुंचाए जिन्हें इनकी जरूरत थी। दरअसल, स्विगी ने हाल ही में थोक में ऑर्डर लेने के लिए स्विगी एक्सएल फ्लीट लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी कहीं से भी थोक में खाना ऑर्डर कर सकता है। स्विगी की तरह ही जोमैटो में भी इस तरह की सर्विस है। अगर आप जोमैटो से थोक में खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो वहां से भी कर सकते हैं।
स्विगी और फिल्म सिंघम अगेन की टीम ने जो किया उसकी अब सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा लोग रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों की भी तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने देशभर में भूख के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। आपको बता दें, अगर आपके इलाके में कोई परिवार या व्यक्ति भूखा है तो आप रॉबिन हुड आर्मी की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाकर इसकी जानकारी दे सकते हैं। यह एनजीओ ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है।
यह भी पढ़ें :-
अब सिनेमा घरों में फू-फू करते नहीं नजर आएंगे नंदू , 6 साल बाद ये ऐड हटाया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…