नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा शुक्रवार (12 जनवरी 2024 ) को नई जेनरेशन के आकाश मिसाइल (AKASH-NG) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के अनुसार, सुबह 10:30 बजे ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से बहुत कम ऊंचाई पर एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर ये परीक्षण किया गया था। इस दौरान हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया।
वहीं इस संबंध में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश-एनजी के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक उपक्रमों और इंडस्ट्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आकाश मिसाइल प्रणाली के इस सफल विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में अधिक वृद्धि होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के द्वारा ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-प्राइम) का सफल परीक्षण किया गया था। जानकारी के अनुसार, डीआरडीओ ने यह परीक्षण तीव्र गति वाले एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया था। इसे मिसाइल ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था।
ये भी पढ़ें- IFS ऑफिसर ने तस्वीर शेयर करते हुए टूरिस्ट से कहा- जंगल में जानवरों की तरह पेश आएं
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…