Advertisement
  • होम
  • Good News
  • DRDO ने किया आकाश मिसाइल ‘AKASH-NG’ का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सराहना

DRDO ने किया आकाश मिसाइल ‘AKASH-NG’ का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सराहना

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा शुक्रवार (12 जनवरी 2024 ) को नई जेनरेशन के आकाश मिसाइल (AKASH-NG) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के अनुसार, सुबह 10:30 बजे ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से बहुत कम ऊंचाई पर एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य […]

Advertisement
DRDO successfully tests Akash missile 'AKASH-NG'
  • January 12, 2024 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा शुक्रवार (12 जनवरी 2024 ) को नई जेनरेशन के आकाश मिसाइल (AKASH-NG) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के अनुसार, सुबह 10:30 बजे ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से बहुत कम ऊंचाई पर एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर ये परीक्षण किया गया था। इस दौरान हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया।

रक्षा मंत्री ने की सराहना

वहीं इस संबंध में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश-एनजी के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक उपक्रमों और इंडस्ट्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आकाश मिसाइल प्रणाली के इस सफल विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में अधिक वृद्धि होगी।

2021 में हुआ था सफल परीक्षण

गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के द्वारा ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-प्राइम) का सफल परीक्षण किया गया था। जानकारी के अनुसार, डीआरडीओ ने यह परीक्षण तीव्र गति वाले एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया था। इसे मिसाइल ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ें- IFS ऑफिसर ने तस्वीर शेयर करते हुए टूरिस्ट से कहा- जंगल में जानवरों की तरह पेश आएं

 

Advertisement