Advertisement

शामली की दीया नामदेव ने 10वीं में हासिल किए 500 में से 500 अंक

नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, इस साल 94.40% छात्र पास 10वीं में पास हुए […]

Advertisement
शामली की दीया नामदेव ने 10वीं में हासिल किए 500 में से 500 अंक
  • July 22, 2022 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, इस साल 94.40% छात्र पास 10वीं में पास हुए हैं.

स्कॉटिश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा दीया ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में पांच विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है और बोर्ड में टॉप किया है.

ये बनना चाहती हैं दीया

शामली शहर के मोहल्ला मनिहारन निवासी पुष्पेन्द्र कुमार और मां बबीता की बेटी दीया नामदेव ने बहुत कड़ी मेहनत की, उन्होंने इस कामयाबी के लिए रोजाना सात से आठ घंटे तक पढ़ाई की है. खास बात यह है कि दीया ने किसी भी विषय के लिए ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी से ही मुकाम हासिल किया। दीया की जुड़वां बहन रिया ने भी हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, हालांकि उन्हें 80 फीसदी अंक मिले हैं, दोनों बहनें एक ही स्कूल में पढ़ाई करती हैं. दीया ने बातचीत में यह भी बताया कि उसे 95 फीसदी तक अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 100 फीसदी अंक मिलने से वह फूले नहीं समा रही हैं. इस कामयाबी का श्रेय दीया ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. दीया ने बताया है कि वो IIT में पढ़ाई करना चाहती हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं, नतीजे चेक करने के लिए छात्र ये स्टेप्स अपना सकते हैं:

सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब यहाँ रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
इसके बाद यहां CBSE Board 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब नतीजे चेक कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Advertisement