नई दिल्ली। एक वन्य अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें रेंज अधिकारी, टूरिस्ट्स के फैलाए हुए कचरे को साफ कर रहे हैं। इस तस्वीर को ऑनलाइन शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने जंगल में फेंके गए चिप्स के पैकेट, बोतल और दूसरे कचरे के बारे में लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि रेंज अधिकारी और उनकी टीम ने बड़ी मेहनत से टूरिस्ट द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ किया है। उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की (Behave Like Animals) है।
दरअसल, प्रवीण कासवान ने अपने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दुगचेन भूटिया नाम की रेंज अधिकारी जंगल में पर्यटकों द्वारा फेंके गए कचरे को उठाती हुई नजर आ रही हैं। प्रवीण कासवान ने लिखा, दुगचेन हमारी रेंज अधिकारी हैं। वो अपने साथियों के साथ जंगल में घूम रही थीं। उन्होंने वहां पर्यटकों द्वारा फेंका गया काफी सारा कचरा देखा, तो उसे सारे कचरे को खुद उठाया। वो हम सबको दिखा रही हैं कि हमें क्या करना चाहिए। हमें जंगल में जानवरों की तरह व्यवहार करना चाहिए (Behave Like Animals), वो कभी गंदगी नहीं फैलाते।
पहाड़ों और जंगल, प्रकृति की देन हैं, यहां घूमने जाएं तो वहां की सफाई का ध्यान रखें और किसी तरह का कचरा न फैलाएं। जंगल को साफ और सुरक्षित रखना हमारा फर्ज़ है। वहीं प्रवीण कासवान की इस पोस्ट लोगों ने बहुत सारे कमेंट भी किए हैं। जिनमें से कुछ लोगों ने कहा कि ये एक बड़ी वजह है कि लक्षद्वीप और अंडमान जैसे खूबसूरत स्थानों को अधिक पर्यटन से बचाना जरूरी है। इन स्थानों पर वहां के लोग कम ही पर्यटकों से खुश हो जाते हैं, क्योंकि बड़ी भीड़ के बाद भी कचरे का इंतज़ाम ठीक से नहीं हो पाता। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर सबको साफ-सफाई की आदत पड़ जाए तो ये समस्या काफी कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- AIIMS के इमरजेंसी मरीजों को मिलेगी ये सुविधा, गेट पर ले सकेंगे खाली बेड की जानकारी
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…