Advertisement

घर एक सपना: वास्तु से चमकाइए अपनी किस्मत

इस दिवाली पर वास्तु से आप अपने घर में गुडलक ला सकते हैं. इस बार घर में चीजों को रखने की दिशाएं बदलें. घर में दक्षिण पश्चिम दिशा में परिवार की तस्वीर लगाने से आपसी प्यार बढ़ता है. घर में शांति चाहते हैं तो बेडरुम की दीवार नीले रंग से रंगे. किसी भी मसले पर सही और सटीक फैसला लेना है तो घर में पहाड़ों की पेंटिंग लगाएं.

Advertisement
  • November 7, 2015 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इस दिवाली पर वास्तु से आप अपने घर में गुडलक ला सकते हैं. इस बार घर में चीजों को रखने की दिशाएं बदलें. घर में दक्षिण पश्चिम दिशा में परिवार की तस्वीर लगाने से आपसी प्यार बढ़ता है. घर में शांति चाहते हैं तो बेडरुम की दीवार नीले रंग से रंगे. किसी भी मसले पर सही और सटीक फैसला लेना है तो घर में पहाड़ों की पेंटिंग लगाएं.
 
यह आपको सकरात्मक ऊर्जा देगा. पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोएं. घर में बोनसाई पौधा कभी नहीं लगाएं. बोनसाई पौधा लगाने से प्रगति रुकती है. घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगाएं. गणेश जी की मूर्ति लगाने से वास्तुदोष दूर होंगे.
 
कमरों में बीम के ऊपर फाल्स सीलिंग लगवाकर सोएं. बीम को पूरी तरह ढंक दें ताकि वह सोते समय छत पर दिखाई न दे. बीम के नीचे सोने से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है. इसके अलावा घर को रंगने के लिए रंगों का चुनाव और लाइंटिंग पर भी ध्यान दें

Tags

Advertisement