नई दिल्ली: गर्मियों में लोग अपने लुक के साथ-साथ घर के लुक को भी चेंज करना चाहते हैं. यही वजह है कि इस सीजन में मार्केट में काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है.
लेकिन इन सबके बावजूद कई बार लोग घर का लुक खुद चेंज नहीं कर पाते हैं. इसलिए आज आपको इंटीरियर डीजाइनर के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से घर का लुक बदल सकते हैं. आपको बताएंगे कि घर को किस तरीके से रखा जाए जिससे घर का एटमॉसफियर अच्छा हो जाए और ग्रीनरी रहे.
गर्मी में घर के अंदर भी काफी गरम हो जाता है. इसलिए घर की छत पर पेंट कराएं. पेंट कराने से तापमान कम होता है. तापमान को कम रखने के लिए वाटर बेस्ड पेंट का इस्तेमाल करें. वाटर बेस्ड पेंट ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करता है. इससे 5 डिग्री तक तापमान गिर जाता है.
इसके अलावा घर को अनकल्चर्ड रखें. घर के इंटीरियर में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें. दीवारे अपहोलस्ट्री फर्नीचर का रंग हल्का रखें. बेडरूम में पेस्टल या न्यूट्रल रंग के बेडकवर का इस्तेमाल करें. घर को सफेद रंग का इंटीरियर दे सकते हैं. सफेद, गुलाबी, हल्का नीला, हल्का हरा, पीले रंग का इस्तेमाल करें.
(वीडियो में देखें पूरा शो)