Advertisement
  • होम
  • घर एक सपना
  • घर एक सपना: होम लोन लेने से पहले इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान

घर एक सपना: होम लोन लेने से पहले इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान

बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपनी आमदनी से पैसे बचा कर घर लेना कितना मुश्किल है ये हर कोई जानता है. उसमें भी घर की कीमतें इतनी उंचाई पर है कि बगैर होम लोन के घर लेना एक मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा व्यक्ति के नामुमकिन सा है.

Advertisement
  • April 29, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपनी आमदनी से पैसे बचा कर घर लेना कितना मुश्किल है ये हर कोई जानता है. उसमें भी घर की कीमतें इतनी उंचाई पर है कि बगैर होम लोन के घर लेना एक मध्यमवर्गीय नौकरी पेशा व्यक्ति के नामुमकिन सा है. 
 
अगर आपने होम लोन ले रखा है या फिर लेने जा रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी सारी जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए. आपको मालूम है ब्याज दर बदलने के साथ होम लोन पर ईएमआई की रकम बढ़ेगी या घटेगी. इसकी जानकारी बैंक आपको क्यों नहीं देता. 
 
कैसे एक्सट्रा कॉस्ट के जरिए बैंक आपकी जेब पर डाका डालता है, क्यों बैंक होम लोन की ईएमआई में पारदर्शिता नहीं रखता. ये ऐसे सवाल हैं जिनसे हर कोई जूझ रहा है, लेकिन उसका जवाब किसी के पास नहीं है. 
 
इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास शो घर एक सपना.

Tags

Advertisement