नई दिल्ली: साल 2016, प्रॉपर्टी के लिहाज से, तमाम दूसरी घटनाओं के लिहाज से बड़ा ही उथल-पुथल वाला साल रहा है. साल 2016 के आखिर में देश में कई बड़ी घटनाएं घटी है जिससे प्रॉपर्टी पर ज्यादा असर हो रहा है.
2016 में नोटबंदी हुई जो पहले देश में किसी ने नहीं देखा था. लंबी अवधि में नोटबंदी का क्या असर होगा यह देखना बेहद जरुरी है. नोटबंदी के बाद 2017 में प्रॉपर्टी पर क्या असर होगा औऱ निवेश के लिहाज से कहां मौका मिलेगा.
नोटबंदी से सस्ते होंगे मकान या फिर रोएगा ग्राहक. रियल्टी सेक्टर में उछाल आएगा या फिर गिरेगा धड़ाम ? क्या मिशन कंप्लीशन और पजेशन वाला साल बनेगा 2017. कालाधन आउट होने से सेक्टर पर कैसा पड़ेगा असर ? ये पूरी बात जानने के लिए देखते रहिए ‘घर एक सपना’ सिर्फ इंडिया न्यूज पर