नई दिल्ली: कैश पर लगाम लगने से आपकी प्रॉपर्टी के दाम में करीब 30 फीसदी का फटका लग चुका है. हालांकि जानकार बता रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट में इससे अधिक गिरावट की संभावना नहीं है, इसलिए घर खरीदने वालों के बिल्डरों का कहना है कि पिछले आठ-दस दिन में तो ग्राहक आए ही नहीं रहे हैं.
इसमें 1.5 से 2 फीसदी तक कमी होने पर ही खरीदार आएंगे. अब यह खर्च देना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि बैंक से पैसा निकालना कठिन काम हो गया है. फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री की रफ्तार भी धीमी हुई है. देशभर में रजिस्ट्री में 40 परसेंट की गिरावट हो रही है. कई कंस्ट्रक्शन साइट पर रोका गया काम.
देशभर में रजिस्ट्री में 40 परसेंट की गिरावट. रजिस्ट्री ठप होने से सरकार को करोड़ों का नुकसान. प्रॉपर्टी डीलर को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़े रहा इसके लिए देखिए इंडिया न्यूज शो ‘घर एक सपना’