नई दिल्ली. घर में कलर करने से पहले कलर का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कलर सिर्फ घर के अंदर की दीवारों में ही नहीं बल्कि घर के बाहर की दिवारों पर भी अच्छे कलर का चुनाव होना चाहिए. क्योंकि हर कलर की अपनी खासियत है.
इंडिया न्यूज के शो ‘घर एक सपना’ में देखिए क्या कहते है घर के कलर लाल रंग गुस्सा का प्रतीक होता है. मेहमानों को नए घर में वेलकम फील कराना है तो इसी रंग का प्रयोग करे. इंटीरियर में बदलाव के लिए भी आप इस रंग का प्रयोग कर सकते है. कहा जाता है कि लाल रंग आपको एग्रेसिव भी बना सकता है.
वैसे ही हरा रंग ग्रोथ और आराम का प्रतीक है. किचन में करें हरे रंग का इस्तेमाल करें इसे कई तरह की बीमारियां आपके घर से कई कदमों से दूर रहेगी. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो