नई दिल्ली. आए दिन प्रॉपर्टी बाज़ार में धोखेबाज़ी, जालसाजी और फर्जीवाड़े की शिकायतें सुनने को मिलती रहती है. कहीं थोड़ी कम कहीं ज्यादा, लेकिन आज हम आपको जिस बिल्डर की जालसाजी दिखाने जा रहे है उसने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. फर्जीवाड़े का आलम ये है कि उसने एक ऐसी जमीन पर लोगों को घर बेच दिए जो जमीन उसकी थी ही नहीं. एनसीआर के इस नामी बिल्डर का नाम है ‘औरीस इंफ्रास्ट्रक्चर’.
रिपोर्ट के मुताबिक योगेश मलहोत्रा ने साल 2010 में औरीस इंफ्रा के गुड़गांव के सेक्टर 85 में एस्टर कोर्ट में फ्लैट खरीदा. साल 2010 से अबतक लाखों रूपये इस बिल्डर की जेब में जा चुके हैं. लेकिन योगेश उनका घर मिलना तो दूर, उल्टे योगेश पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा.
योगेश औरिस इंफ्रास्ट्रक्चर के एस्टर कोर्ट में घर खरीद कर अपना पैसा भी बर्बाद कर चुके हैं और घर की उम्मीद भी खो चुके है क्योंकि बिल्डर ने जिस जमीन पर योगेश को घर देने का वादा किया वो जमीन बिल्डर की है ही नहीं यानि धोखे की जमीन पर बिल्डर ने योगेश को फ्लैट बेच दिया. योगेश मलहोत्रा अकेले नहीं इनके जैसे सैंकड़ों ग्राहक औरिस बिल्डर की मनमानी का शिकार हुए हैं. हुआ क्या है अब जरा वो देखिए इंडिया न्यूज के शो घर एक सपना. वीडियो में देखे पूरा शो