नई दिल्ली. महज 5 हजार एक सौ रुपये देकर 12 आसान किस्तों में अपना प्लॉट बुक करवाए. प्रॉपर्टी के इस हनी ट्रेप में भला कौन है जो नहीं फंसेगा. ग्राहक इन विज्ञापनों को देख रहे हैं और खींचे चले जा रहे हैं.
जी हां इन दिनों दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ऐसे प्लॉट्स की जबर्दस्त बिक्री हो रही है. आलम यह है कि वीकेंड पर दिल्ली से सटे नहर पार इलाकें में हजारों सैंकड़ों की तादाद में बायर्स गाड़ियों में भर कर आ रहे है और बिना आगे पीछे देखे ऑन द स्पाट डील भी कर रहे है.
लेकिन अगर आप ऐसे किसी प्लॉट के प्लान में है तो जरा ठहरिए क्योकि ये सौदा आपके साथ एक बड़ी साजिश है कल को आप इस डील में बड़ा धोखा खा सकते है क्योंकि दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जिन्हे प्लॉट बताकर आपको बरगलाया जा रहा है वो दरअसल खेती की ज़मीन है जिस पर कागज में कच्ची कॉलोनियों बसा दी गई है. इतना ही नहीं ये गड़बडझाला नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र पर हो रहा है.