Video: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में कूरागैंग आइलैंड नाम का एक द्वीप है। इस द्वीप पर यहां पर हरे और सोने के रंग का मेंढक पाया जाता है। यहां पर वैज्ञानिकों ने एक मादा मेंढक को संबंध बनाने के बाद नर मेंढक को खाते हुए देखा। वैज्ञानिक यह देखकर हैरान हो गए और […]
Video: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में कूरागैंग आइलैंड नाम का एक द्वीप है। इस द्वीप पर यहां पर हरे और सोने के रंग का मेंढक पाया जाता है। यहां पर वैज्ञानिकों ने एक मादा मेंढक को संबंध बनाने के बाद नर मेंढक को खाते हुए देखा। वैज्ञानिक यह देखकर हैरान हो गए और उन्होंने इसे पूरे प्रक्रिया की स्टडी की। इसे लेकर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में स्टडी छपा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि नर मेंढक को खाने से पहले मादा ख़ुशी-ख़ुशी उसके साथ संबंध बनाती है। इसके बाद नर मेंढक फिर से संबंध बनाने को कहता है। इसे लेकर वह काफी देर तक टर्र-टर्र करके आवाज लगा रहा होता है। मादा मेंढक इस बात से भड़क जाती है और गुस्से में नर मेंढक को पकड़ कर खा जाती है। दरअसल मादा मेंढक नर की आवाज सुनकर तय कर लेती है कि किसके साथ संबंध बनाना है और किसे खा जाना है।
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल में पॉपुलेशन इकोलॉजी के रिसर्चर जॉन गुड का कहना है कि उन्होंने इस तरह का नजारा पहले नहीं देखा था। ऐसा पहली बार देखा है कि संबंध बनाने के बाद कोई मादा मेंढक नर को खा जाती है। इस प्रोसेस को उन्होंने सेक्सुअल कैनिबलिज्म का नाम दिया। वैज्ञानिकों का कहना है कि संबंध बनाने के बाद अगर मादा मेंढक नर को खा जाती है तो उससे उसके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलता है।