September 17, 2024
  • होम
  • प्लेन में यात्रा के दौरान आप इन 5 शब्दों को मुंह से भी न निकाले, हो सकती है जेल

प्लेन में यात्रा के दौरान आप इन 5 शब्दों को मुंह से भी न निकाले, हो सकती है जेल

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 6, 2024, 11:18 pm IST

नई दिल्ली : आजकल लोग समय बचाने के लिए ट्रेन की बजाय फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते हैं। वैसे तो प्लेन से यात्रा करना मजेदार होता है, लेकिन एयरलाइंस से जुड़े नियम बहुत सख्त होते हैं। इसका मतलब है कि एयरपोर्ट पर थोड़ी सी लापरवाही या गलती आपको मुसीबत में डाल सकती है। कई बार इसकी वजह से लोगों की फ्लाइट यात्रा भी रद्द हो जाती है। अगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं, तो एयरपोर्ट पर संभलकर बोलें। यहां हम आपको ऐसे 5 शब्दों के बारे में बता रहे हैं, जो अगर मस्ती में या बात करते समय आपके मुंह से निकल गए, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। या भी हो सकता है कि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये 5 शब्द।

आतंकवादी

इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन नहीं: सैयद - indian mujahideen isnt  necessarily a terror group - AajTak

 

आतंकवादी अगर आप एयरपोर्ट पर मजाक में भी आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सलाखों के पीछे जा सकते हैं। विमान अपहरण और आतंकवाद के बढ़ते मामलों के बाद पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से इस शब्द को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करती है। ऐसे में उन्हें यह समझाना मुश्किल हो जाता है कि आप मजाक कर रहे थे। इसलिए अगर आप इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

बम

Nuclear bomb blast how look like midjourney creates explosion photos AI ne  banai nuclear bomb blast ki tasviren - परमाणु बम शहर में फटा तो कैसा होगा  मंजर ? AI ने बनाई

Airport पर बम शब्द का उपयोग करना कानून के खिलाफ है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिवार के साथ फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ेगा। इस शब्द को सुनते ही पुलिस आप पर जुर्माना लगा सकती है। आपको तुरंत पूछताछ के साथ गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसलिए आपको इस तरह की बातें कहने से बचना चाहिए कि मेरे बैग में बम नहीं है। एयरपोर्ट पर बम कहना अपराध है और आपको जेल भी हो सकती है।

मिसाइल

प्रोजेक्ट 'Devil' में बनी थी पृथ्वी-2 मिसाइल, दुश्मन को दिखता है 'मौत का  शैतान' - prithvi 2 missile test fired know everything about it  specifications tstrd - AajTak

अगर आप गुस्से में भी मिसाइल शब्द बोल देते हैं तो आपका बचना मुश्किल है। यहां खड़ी सुरक्षाकर्मी यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखती है, इसलिए गलती से भी ऐसा शब्द बोलना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।

बंदूक

The shopkeeper is not ready to take the double barreled gun even for free  दुकानदार मुफ्त में भी लेने को कोई तैयार नहीं दोनाली बंदूक, अलीगढ़ न्यूज़

एयरपोर्ट पर आप बंदूक शब्द का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते। क्योंकि बंदूक या कोई भी हथियार यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकता है। एयरपोर्ट पर ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए ऐसे शब्द बोलने पर प्रतिबंध है। अगर आप गलती से भी यह शब्द बोल देते हैं तो आपके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो सकती है।

आग

गर्मियों में इस कारण घरों में लग जाती है आग, आज ही चेक करें ये सामान - Fire  Incidents Increase in Summer Know the Reason and way to Prevent it tutd -  AajTak

Airport पर आपको फायर शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि आग से इंसान की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा आग से एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसमें रनवे, टर्मिनल, कंट्रोल टावर और विमान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-

अपना पहला चुनाव हारेंगी विनेश! जहां से टिकट मिला वहां सिर्फ 12 हजार कांग्रेसी वोटर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन