• होम
  • Festivals
  • उदयपुर की होली देगी शाही अंदाज, एहसास करना न भूले, इन जगह पर होगा भव्य समारोह

उदयपुर की होली देगी शाही अंदाज, एहसास करना न भूले, इन जगह पर होगा भव्य समारोह

उदयपुर में होली का त्यौहार शाही अंदाज में मनाया जाता है। खासकर सिटी पैलेस में आयोजित "होलिका दहन" समारोह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं, जिससे यह आयोजन बेहद भव्य और ऐतिहासिक बन जाता है।

Udaipur Holi Celebratio
inkhbar News
  • March 10, 2025 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: होली का त्यौहार देश के ही नहीं बल्कि विदेश से आए पर्यटकों के लिए भी बेहद खास होता है। विदेशी भी इस त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाते हैं। वहीं, उदयपुर की होली भी देश में अपनी अलग पहचान बना रही है। हमने साल 2025 में होली मनाने के लिए भारत के 10 बेहतरीन शहरों की सूची बनाई है, जिसमें उदयपुर को 9वां और जयपुर को 10वां स्थान मिला है। आइए जानते हैं इसके बारे में …

शाही अंदाज में होली का त्यौहार

उदयपुर में होली का त्यौहार शाही अंदाज में मनाया जाता है। खासकर सिटी पैलेस में आयोजित “होलिका दहन” समारोह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है। पूर्व राजपरिवार के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं, जिससे यह आयोजन बेहद भव्य और ऐतिहासिक बन जाता है। आपको बता दें कि पुराने शहर के जगदीश चौक, भट्टियानी चौहट्टा, गणगौर घाट और घंटाघर क्षेत्र में हजारों लोग रंगों के इस त्यौहार में भाग लेते हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी गणगौर घाट और जगदीश चौक पर डीजे और लाइव संगीत की धुनों पर नाचते-झूमते हैं। शहर के रिसॉर्ट और होटलों में विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक होली खेल और लोक संगीत जैसे आकर्षण शामिल हैं।

भारत में होली के भव्य समारोह इन जगह में होते है

1. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश)

2. बरसाना (उत्तर प्रदेश)

3. शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल)

4. दिल्ली

5. मणिपुर

6. पंजाब

7. हम्पी (कर्नाटक)

8. पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)

9. उदयपुर (राजस्थान)

10. जयपुर (राजस्थान)

होली के बाद गणगौर और मेवाड़ उत्सव की तैयारी

आपको बता दें कि होली के बाद गणगौर और मेवाड़ उत्सव का आयोजन भी उदयपुर के पर्यटन को और खास बनाएगा। इन उत्सवों के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में पारंपरिक नृत्य, झांकियां और मेवाड़ी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं, ट्रैवल पोर्टल की इस रैंकिंग से साफ है कि उदयपुर और जयपुर की होली न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे देश में अपनी खास पहचान बना रही है। यह रैंकिंग राजस्थान पर्यटन उद्योग के लिए भी सकारात्मक संकेत है, जिससे आने वाले समय में और ज्यादा पर्यटकों के आकर्षित होने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें :-

 

वो भारत से नफरत करते हैं, हिंदुओं अब भोले मत बनो! महू पत्थरबाजी पर इस शख्स ने आंखें खोल दी

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया