नई दिल्ली; होली रंगों का त्योहार है लेकिन इसमें पूजा-पाठ का भी अपना महत्त्व होता है. जहां होली के एक दिन पहले होलिका दहन और होलिका पूजा की परंपरा है. इस साल होली 8 मार्च और होलिका दहन 7 मार्च को पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन वाले दिन कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं जिनसे आपको जीवन की कई समस्याओं से निजात मिल सकता है. आइए जानते हैं होलिका दहन करने और प्रार्थना करने के अलावा क्या हैं वह उपाय जो आपके जीवन में दुख और तकलीफ को दूर कर सकते हैं.
यदि आप अपने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं तो होलिका दहन के दिन आपके लिए ख़ास उपाय है. आपको बस नीम की 10 पत्तियां, 6 लौंग और थोड़ा सा कपूर का टुकड़ा लेकर अपने ऊपर से 5 या 7 बार उतारना है. और इस पूरी सामग्री को होलिका की अग्नि में डाल देना है. मान्यता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.
अपने जीवन में हर व्यक्ति सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता है. ऐसे में होलिका दहन के दिन आपके लिए भी ख़ास उपाय है. आपको होलिका दहन की अग्नि में जौ या फिर चावल के कुछ दाने अर्पित करने हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और आपको सुख-समृद्धि और खुशहाली भी आती है.
अगर आप भी अपना वैवाहिक जीवन सुखी बनाना चाहते हैं तो आप होलिका दहन के समय में ख़ास चीज़ों के अर्पण से ऐसा कर सकते हैं. आपको बस करना ये है कि घी में 108 बाती को भिगोकर इसे एक-एक कर परिक्रमा करते हुए होलिका की अग्नि में डालना है. इससे आपका दांपत्य जीवन काफी सुधरेगा और समय के साथ रिश्ते में मिठास आएगी.
यदि आप काफी समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन के दिन गन्ने को होलिका की अग्नि दिखाएं। आपको इसके बाद अपने घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में इस गन्ने को खड़ा करके रख देना है. दरअसल ये मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…