नई दिल्ली: श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। तो अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास करना चाहते […]
नई दिल्ली: श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। तो अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास करना चाहते हैं. तो आप अपने आंगन को कान्हा के नाम की रंगोली से सजा सकते हैं। बेशक जन्माष्टमी के दिन व्रत और पूजा के साथ-साथ अपने आराध्य को समर्पित करके घर के आंगन को सजाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में यहां देखें जन्माष्टमी 2024 के लिए आसान रंगोली डिजाइन।
अगर आप श्री कृष्ण के नाम की रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं तो कान्हा जी की पसंदीदा मोर पंख वाली रंगोली का यह सिंपल और बेहद खूबसूरत डिजाइन एकदम बेस्ट है। आप इस रंगोली को चूड़ी और कांटे की मदद से आसानी से बना सकते हैं। मोर पंख वाली इस खूबसूरत रंगोली के बीच में आप हैप्पी जन्माष्टमी लिख सकते हैं या फिर इसे दीये या फूल से भी सजा सकते हैं।
अगर आप जन्माष्टमी पर बेहद खास रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं तो नटखट नंदलाल की पसंदीदा मक्खन की मटकी वाली ये दो रंगोली डिजाइन सबसे अच्छी हो सकती हैं। असली फूलों और दीये की सजावट वाली रंगोली और मोर पंख वाली रंगोली भी परफेक्ट हैं।
अगर शुरुआती लोग त्योहार पर बेहद सरल लेकिन कमाल की खूबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं तो कृष्ण लिखे ये रंगोली डिजाइन सबसे अच्छी हो सकती है। आपको इस जन्माष्टमी अपने आंगन में ये रंगोली डिजाइन जरूर ट्राई करनी चाहिए, कृष्ण जी आपकी भक्ति से जरूर प्रसन्न होंगे।
कृष्ण से भरी जन्माष्टमी पर आप भी आंगन या घर के मंदिर में ये रंगोली डिजाइन बनाकर अपने आंगन को एक अलग लुक दे सकते हैं। पहली रंगोली डिजाइन बनाने से ऐसा लगेगा जैसे श्री कृष्ण स्वयं आपके आंगन में बैठकर बांसुरी बजा रहे हैं और दूसरी रंगोली भी सरल तरीके से उनकी उपस्थिति का प्रतीक होगी।
कृष्ण के जन्म का उत्सव हो और उनके साथ प्यारी राधा रानी न हों, ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में आप जन्माष्टमी स्पेशल रंगोली के लिए राधा और कृष्ण की यह रंगोली डिजाइन जरूर ट्राई कर सकती हैं। अभी से आप भी जन्माष्टमी के लिए अपनी पसंद की रंगोली डिजाइन चुन लें।
यह भी पढ़ें:-
कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस
गाजियाबाद मेट्रो में बरसे लात घूसे , शख्स ने कहा- ये मेरा बाकी तेरा……