नई दिल्ली : हिंदू सनातन धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्त्व माना गया है. देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग संस्कृतियों में इस दिन को अन्य नामों से जाना जाता है. इन नामों में उत्तरायण, पोंगल, खिचड़ी, आदि शामिल हैं. इस साल की बात करें तो साल 2023 में मकर संक्रांति की तारीख को लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूज हैं. कोई मकर संक्रांति की तारिख 14 जनवरी को बता रहा है तो कोई 15 जनवरी को. आइए जानते हैं कि इस साल मकर संक्रांति का पर्व किस दिन मनाया जाएगा. इसके अलावा मकर संक्रांति पर शनि और राहु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय भी जानेंगे.
1. संक्रांति के दिन रात का बचा हुआ या बासी खाना नहीं खाएं. ऐसा करने से आपके मन पर अधिक गुस्सा और नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी और तिल का सेवन ही करें.
2. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए। तामसिक भोजन यानी लहसुन, प्याज और मांस आदि से दूर रहना है. इसके अलावा इस दिन मसालेदार खाने का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
3. इस दिन किसी गरीब या निर्धन व्यक्ति का अपमान करना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन ना ही किसी गरीब को खाली हाथ लौटाना चाहिए.
4. मकर संक्रांति के दिन शराब, सिगरेट, गुटका आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
5. यह जश्न मनाने का पर्व है इसलिए घर के अंदर या बाहर किसी पेड़ की कटाई-छंटाई भी नहीं करनी चाहिए.
6. इस दिन वाणी पर संयम रखने की भी सलाह दी जाती है.इस दिन गुस्सा भी नहीं करना चाहिए. अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
7. मकर संक्रांति के दिन बिना स्नान करें अन्न भी नहीं ग्रहण करना चाहिए. क्योंकि इस दिन का स्नान-दान का खास महत्व होता है.
ज्योतिषविदों की मानें तो इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी 2023 को मनाया जाना है. पंचांग की मानें तो ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह 14 जनवरी के दिन शनिवार को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए रविवार, 15 जनवरी की सुबह ही उदिया तिथि में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाना है. यह पर्व 15 जनवरी को पूरे दिन मान्य होगा. इस दिन दोपहर तक के समय स्नान, दान के लिए विशेष पुण्य फलदायक रहेंगे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…