वाराणसी। देश भर में होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाना है, उससे पहले आज होली का दहन किया जाएगा। लेकिन इन सब से अलग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 7 मार्च यानि आज ही होली मनाई जाएगी। इसको लेकर कुछ विद्वानों ने अपनी राय दी है। क्या है इसका कारण ? श्रीकाशी विद्वत […]
वाराणसी। देश भर में होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाना है, उससे पहले आज होली का दहन किया जाएगा। लेकिन इन सब से अलग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 7 मार्च यानि आज ही होली मनाई जाएगी। इसको लेकर कुछ विद्वानों ने अपनी राय दी है।
श्रीकाशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष पद्मभूषण पंडित वशिष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि काशी के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में प्रकाशित होने वाले प्रमाणित पंचांगों के साथ धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु ग्रंथों में इस बात का ज्रिक मिलता है। परम्परा और पंचांग दोनों के ही अनुसार 6 मार्च की रात से 12 बजकर 23 मिनट से 1 बजकर 34 मिनट तक होली का दहन किया जाना चाहिए।
इसके अलावा क्योंकि वारणासी में होली दहन के अगले दिन चौसट्ठी देवी की यात्रा होती है इसी कारण यहां पर होली का त्यौहार सात मार्च को मनाया जाएगा। आपको बता दें कि चौसट्ठी देवी केवल काशी में ही विराजती है। इसलिए इस परंपरा का पालन भी काशीवासी ही करते हैं। इसी कारण केवल काशी विश्वनाथ में होली का त्यौहार 7 मार्च को मनाया जाएगा जबकि अन्य जगह 8 मार्च को होली के पर्व को धूम-धाम से मनाया जाएगा।
होली के पर्व को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आदेशों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। वाराणसी के डीएण एस राजलिंगम ने बताया कि 7 मार्ट को काशी और वरुणा जोन छोड़कर सभी जगह की शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं 8 मार्च को गोमती जोन और वरुणा जनो के चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहेगी, अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।