नई दिल्ली: भगवान गणेश का उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलते हुए 9 सितंबर को ख़त्म होगा। गणेश चतुर्थी के दिन घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है। कहा जाता है कि गणेश उत्सव के दौरान जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ गणेश जी की पूजा विधिवत तरीके से करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश उत्सव के दौरान कुछ उपाय करना भी लाभकारी होगी। इन उपायों को करने से गणपति जल्द खुश होंगे। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर कौन से उपाय करना आपके लिए शुभ होगा।
सबसे पहले आप 11 गांठ दूर्वा और एक हल्दी की गांठ को लेकर पीले कपड़े में बांध कर रख दें। इसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक इसकी पूजा-अर्चना करें। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली स्थान पर रख लें।
धन की इच्छा के लिए गणेश चतुर्थी के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान गणपति को गुड़ में शुद्ध घी मिलाकर भोग जरूर लगाएं। इसके बाद इसे गाय को खिला लें।
मनचाही मुराद के लिए आपको गणेश चतुर्थी के दिन गुड़ से छोटे-छोटी 21 गोलियां बनानी है और किसी गणेश मंदिर में जाकर दूर्वा के साथ इन गुड़ की गोलियों को अर्पित करें और गणपति से अपनी इच्छा कहें। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत तरीके से गणेश यंत्र की स्थापना करें। गणपति जी की नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि और सुख-शांति आपके घर में बनी रहेगी।
अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा रहता है, तो गणेश चतुर्थी के दिन दोनों मिलकर गणपति जी को 11 या 21 जोड़े में दूर्वा अर्पण करें। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां प्रवेश करेंगी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…