Advertisement
  • होम
  • Festivals
  • दिवाली से पहले सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम

दिवाली से पहले सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में दिवाली आने को है, दिवाली के आते ही भारी संख्या में लोग बाज़ारों में खरीदारी के लिए पहुँच गए हैं, इससे शहर के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया है. इसी बीच एक बड़े जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस समय सड़कों […]

Advertisement
  • October 21, 2022 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में दिवाली आने को है, दिवाली के आते ही भारी संख्या में लोग बाज़ारों में खरीदारी के लिए पहुँच गए हैं, इससे शहर के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया है. इसी बीच एक बड़े जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस समय सड़कों पर भयंकर जाम लगा हुआ है. खासतौर पर, सरहौल बॉर्डर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है. इसी जाम में एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई है.

गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में अलग-अलग रास्तों पर भारी जाम लगा है. इसी कड़ी में दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है, ऐसे में कई घंटों से लोग फंसे हुए हैं. भीड़भाड़ से बचने के लिए, दिल्ली और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग स्थल बनाए हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपने वाहनों को किसी और जगह पार्क करने को कहा है.

कब है धनतेरस

धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन देवाताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है और लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते हैं, जिससे उनके घर धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी​ तिथि को मनाया जाता है. इस साल 22 और 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जा रहा है. ऐसे में, लोग अभी से खरीदारी करने के लिए बाज़ार में पहुँच रहे हैं, जिसकी वजह से यहाँ जाम लगा हुआ है.

शुभ मुहूर्त

धनत्रयोदशी या धनतेरस के दौरान प्रदोष काल में ही लक्ष्मी पूजा की जानी चाहिए, इस साल शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 5 मिनट तक सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त है, यानी इस बार धनतेरस के दिन आपके पास सोना खरीदने का बहुत कम समय है.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags

Advertisement