नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके बाद से पश्चिमी देश आपस में ही बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार अमेरिका ने इस वारंट को मानने से इंकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।
अमेरिका ने ICC के आदेश को मानने से साफ़ इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने अदालत के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे जल्दबाजी बताया। बता दें कि अमेरिका के ICC का सदस्य नहीं है। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसिटो ने बयान जारी कर कहा है कि उनका देश ICC के नियमों को मानेगा। वो इस चीज को मानने से इंकार करते हैं कि हमास और नेतन्याहू एक जैसे हैं लेकिन अगर इजरायली पीएम इटली आएँगे तो उन्हें हम गिरफ्तार कर लेंगे।
ICC का सदस्य होने के कारण ब्रिटेन और कनाडा ने भी कहा है कि वो नेतन्याहू को अपनी धरती पर गिरफ्तार कर लेंगे। हालांकि पीएम ऑफिस से भी कहा गया कि इजरायल को खुद को रक्षा करने का अधिकार है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि ICC का सदस्य होने के नाते वो नियमों का पालन करेंगे। बता दें कि ज्यादातर यूरोपीय देशों ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं अमेरिका, हंगरी और अर्जेटीना ने इसका विरोध किया है।
गौतम अडानी होंगे गिरफ्तार, आरोप सही पाये गये तो जेल में बितायेंगे जिंदगी?
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…