Advertisement
  • होम
  • Festivals
  • छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला

छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला

ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।

Advertisement
Benjamin Netanyahu
  • November 22, 2024 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके बाद से पश्चिमी देश आपस में ही बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार अमेरिका ने इस वारंट को मानने से इंकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।

भड़का अमेरिका

अमेरिका ने ICC के आदेश को मानने से साफ़ इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने अदालत के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे जल्दबाजी बताया। बता दें कि अमेरिका के ICC का सदस्य नहीं है। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसिटो ने बयान जारी कर कहा है कि उनका देश ICC के नियमों को मानेगा। वो इस चीज को मानने से इंकार करते हैं कि हमास और नेतन्याहू एक जैसे हैं लेकिन अगर इजरायली पीएम इटली आएँगे तो उन्हें हम गिरफ्तार कर लेंगे।

आपस में बंट गए यूरोपीय देश

ICC का सदस्य होने के कारण ब्रिटेन और कनाडा ने भी कहा है कि वो नेतन्याहू को अपनी धरती पर गिरफ्तार कर लेंगे। हालांकि पीएम ऑफिस से भी कहा गया कि इजरायल को खुद को रक्षा करने का अधिकार है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि ICC का सदस्य होने के नाते वो नियमों का पालन करेंगे। बता दें कि ज्यादातर यूरोपीय देशों ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं अमेरिका, हंगरी और अर्जेटीना ने इसका विरोध किया है।

 

गौतम अडानी होंगे गिरफ्तार, आरोप सही पाये गये तो जेल में बितायेंगे जिंदगी?

Advertisement