• होम
  • Featured
  • Photo Gallery: हर बजट में कुछ कहती हैं निर्मला सीतारमण की साड़ियां, जानें कौन सी कब पहनी?

Photo Gallery: हर बजट में कुछ कहती हैं निर्मला सीतारमण की साड़ियां, जानें कौन सी कब पहनी?

आज भारत का साल 2025 का केंद्रीय बजट जारी होगा. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं.

  • February 1, 2025 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आज भारत का साल 2025 का केंद्रीय बजट जारी होगा. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं. बजट शनिवार 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगा. हर साल आम बजट के दिन निर्मला सीतारमण अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इस मौके पर उनकी साड़ियां भी खास होती हैं. वे पारंपरिक और हैंडलूम साड़ियां पहनते हैं, जिनके पीछे एक गहरा महत्व है. साल 2019 से लेकर 2024 तक हर बजट की उनकी साड़ियां सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं.

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी. इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने सुनहरे काम वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी को चुना. इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है. मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी.

साल 2024-25 में बजट के दिन निर्मला सीतारमण ने मैजेंटा बॉर्डर वाली खूबसूरत ऑफ-व्हाइट मंगलागिरी साड़ी पहनी थी। यह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की साड़ी है, जो अपनी सादगी के लिए मशहूर है.

निर्मला सीतारमण ने इसे 2024 के अंतरिम बजट पर पहना था. इस साड़ी को कांथा सिलाई और फूल जैसे पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया था. यह साड़ी बंगाली कारीगरों के कौशल को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई थी.

Major changes Sitharaman announced in Budget 2023

साल 2023 में निर्मला सीतारमण ने गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस साड़ी में ब्लैक कलर और गोल्डन बॉर्डर पर रथ, मोर और कमल के डिजाइन थे. जो स्थापत्य विरासत का प्रतीक है.

चमत्कारों का अन्वेषक: बजट 2022 - संबलपुरी बंध के साथ ओडिशा हैंडलूम बोमकाई साड़ी

साल 2022 में निर्मला सीतारमण ने ओडिशा की बोमकाई साड़ी पहनी थी. इस साड़ी का रंग भूरा था, जिस पर मैरून और सफेद बॉर्डर था. सीतारमण ने कारीगरों के प्रति अपनी सराहना को उजागर करने के लिए यह साड़ी पहनी थी.

आठ के ठाठ: कभी लाल-कभी पीली, हर बार अलग अंदाज में दिखीं वित्त मंत्री - budget 2025 today fm nirmala sitharaman saree on budget day 1st feb see sari picturs and vides |

यह तेलंगाना की पारंपरिक साड़ी है, जो हाथ से बुनी गई है. लाल और ऑफ-व्हाइट का यह मिश्रित डिज़ाइन विकास को दर्शाता है. साल 2021 में निर्मला ने ये साड़ी पहनकर देश को विकास की राह दिखाई.

Also read…

महाकुंभ में मची भगदड़ तो मस्जिद-मजार खोलकर बैठ गए मुस्लिम, रात भर हिंदुओं के लिए चलाया भंडारा, गदगद हुए योगी