Advertisement
  • होम
  • Featured
  • Maha kumbh 2025: मकर संक्रांति के पवित्र ‘अमृत स्नान’ के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़, अधिकारी अलर्ट, तस्वीरें आईं सामने

Maha kumbh 2025: मकर संक्रांति के पवित्र ‘अमृत स्नान’ के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़, अधिकारी अलर्ट, तस्वीरें आईं सामने

आज संगम तट का दृश्य अत्यंत दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है. हर जगह हाथों में सनातन ध्वज थामे साधु-संतों का जमावड़ा है और हर तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है.

Advertisement
  • January 14, 2025 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है. आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पवित्र ‘अमृत स्नान’ है जिसके लिए बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. आज संगम तट का दृश्य अत्यंत दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है. हर जगह हाथों में सनातन ध्वज थामे साधु-संतों का जमावड़ा है और हर तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है.

Mahakumbh 2025 begins: Prayagraj set to see Rs 2 trillion in trade | India News - Business Standard

वैसे तो महाकुंभ की शुरुआत सोमवार 13 जनवरी से हो गई थी, लेकिन पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर विधि विधान से हो रहा है.

Prayagraj Kumbh Mela |Delighted Journey

मकर संक्रांति पर सभी अखाड़ों के अध्यक्षों, महंतों,महामंडलेश्वरों, मंडलेश्वरों और अन्य पदाधिकारियों के साथ डुबकी लगाई जा रही है. आज के स्नान को अमृत स्नान और शाही स्नान कहा जाता है. सुबह से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

कुंभ के दौरान सुबह से ही करोड़ों संतों और श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई है. सभी अखाड़े अपने रथों, हाथियों और घोड़ों के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं. नागा साधु और संन्यासी अपने अस्त्र-शस्त्र, ध्वज, ढोल-डमरू लेकर धूनी रमाकर अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

महाकुंभ: मकरसंक्रांति पर पहला शाही स्नान, मगर इन अखाड़ों का इतिहास क्या है? - The Lallantop

प्राचीन काल से ही महाकुंभ के अमृत काल में साधुओं, संन्यासियों और श्रद्धालुओं द्वारा संगम में स्नान करने की परंपरा रही है. सभी अखाड़े अपने-अपने क्रम से अमृत स्नान करते हैं.

Maha Kumbh | Millions converge in Prayagraj ahead of first 'Amrit Snan' today

आदि शंकराचार्य की प्रेरणा से बने अखाड़े महाकुंभ में लोग दिव्य जुलूस के साथ अमृत स्नान करते हैं.

कड़ाके की सर्दी में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं.

कड़ाके की ठंड में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

Mahakumbh Mela 2025: जानिए कब और कहां शुरू हो रहा है महाकुंभ मेला, शाही स्नान की मुख्य तिथियां ये रहीं | know date and importance of mahakumbh mela in prayagraj and shahi

इस बार प्रयागराज महाकुंभ में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

On the first day of Maha Kumbh 1 crore devotees took a holy dip | Mahakumbh 2025 : पहले ही दिन 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हर-हर गंगे के

महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भी बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. आज होने वाले अमृत स्नान के लिए मेला प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. अखाड़ों के आगमन का क्रम, उनका मार्ग, स्नान घाट और समय आदि पहले से ही तय था, जिसके आधार पर आगे का कार्यक्रम भी चल रहा है.

Also read…

मकर संक्रांति पर लोगों ने हरिद्वार में गंगा नदी में किया पवित्र स्नान, दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags

Maha Kumbh
Advertisement