Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ग्रहों से होता है आपके दांतों का खास कनेक्शन, बदल देंगे किस्मत

फैमिली गुरु: ग्रहों से होता है आपके दांतों का खास कनेक्शन, बदल देंगे किस्मत

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरू में आज दांतों के किस्मत कनेक्शन के बारे में बताया जाएगा. आपका कौन सा दांत आपकी किस्मत बदल सकता है क्या आपके मालूम है आपके दांत का हस्तरेखा से भी संबंध होता है. jaw line समान हो न ज्यादा उभरी हो न ज्यादा अंदर हो तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है. अपनी बात को स्पष्ट रूप से किसी के सामने नहीं रख पायेगा और कभी कभी कांफिडेंस में भी कमी होगी.

Advertisement
You should know about the connection of your teeth and Planets
  • July 25, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली में आज दांतों के किस्मत कनेक्शन के बारे में बताया जाएगा. आपका कौन सा दांत आपकी किस्मत बदल सकता है क्या आपके मालूम है आपके दांत का हस्तरेखा से भी संबंध होता है. जिनके ऊपर के दांत थोड़े बड़े होते हैं वो भागयशाली होते हैं, कोई दांत छोटा और कोई दांत बड़ा हों तो व्यक्ति का मोराल बहुत हाई होता है.वो जल्दी कोई गलत काम नहीं करता. ऊपर के बीच के दो दांत बड़े हों तो जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा होता है. ऐसे लोगों को अपना गुरु ग्रह मजबूत करना चाहिए. सामने के दांत इतने बड़े हों कि वो होठों से भी आगे आ जाएँ तो बुद्धिहीन होता है. ऐसे में बुद्ध को मजबूत करें. jaw line समान हो न ज्यादा उभरी हो न ज्यादा अंदर हो तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है. अपनी बात को स्पष्ट रूप से किसी के सामने नहीं रख पायेगा और कभी कभी कांफिडेंस में भी कमी होगी. चलिए जानते है दातों को साफ कैसे रखा जा सकता है.

सुबह उठकर गरम पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालकर पियें इससे आपके शरीर के अंदर के toxic aliment खत्म होते हैं. रोज ब्रश करते वक्त जीभ को अच्छे से साफ करें, इससे आपको सांस लेने की परेशानी से निजात मिलेगी साथ ही डाइजेशन की समस्या भी ठीक होगी. नारियल के तेल से कुल्ला करने पर मुंह के कई तरह के कीटाणु खत्म हो जाते हैं कोशिश कीजिए कभी कभी ही सही नीम की दातुन जरुर करें. शहर वालों को दातुन करना अच्छा नहीं लगता. लेकिन यकीन मानिए दातों के लिए जितनी अच्छी दातुन होती है उतनी अच्छा और कुछ नहीं. और एक खास बात. दांतों में जैसे कोई तकलीफ हो तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए. किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. मैं हमेशा कहती हूं सही समय पर सही इलाज सबसे ज्यादा जरुरी होती है.

फैमिली गुरु: पति को कंट्रोल में करने वाला मंत्र

फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बनाए रखने के वास्तु टिप्स, लाइफ रहेगी रोमांटिक

फैमिली गुरू: सावन से पहले शिव परिवार को प्रसन्न कर चाहते है मुंह मांगा वरदान तो करें ये उपाय

 

Tags

Advertisement